विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन, भाजपा के हक में मांगा वोट

शिवेंदु त्रिवेदी@दंतेवाड़ा। जिले के मिनी स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संबोधन में कहा कि विपक्षी पार्टियां धारा 370 हटाने को असंभव मानती रही थी। वे कहते थे कि ऐसा करने से देश में खून-खराबा होगा ।लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने बगैर किसी विवाद के इस धारा को हटा दिया ।इसलिए देश के प्रधानमंत्री को 370 सीटें देने लोकसभा के उम्मीदवार महेश कश्यप को अपना बहुमूल्य वोट दें ।उन्होंने कहा कि यह कौशल्या देवी की धरती है। इसके पूर्व बस्तर लोकसभा के सांसद प्रत्याशी ने कहा कि मैं एक सामान्य किसान का बेटा हूं ।मुझे लोकसभा का टिकट दिया गया है ।सिर्फ भाजपा में यह संभव है । चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन जाता है ।हम प्रदेश-सहित देश को कांग्रेस मुक्त बनाने जा रहें हैं और यह सपना साकार होने जा रहा है।