अंतरराज्यीय गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, मादक पदार्थ के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, दो कार से 21 से अधिक का गांजा बरामद

बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले की पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को वाहन और मादक पदार्थ के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। मुखबिर से मिली सूचना के मुताबिक दो कार बिलासपुर की तरफ से पेंड्रा की ओर आ रही है। जिसमें गांजा होने की संभावना है। जिसे देखते हुए पुलिस हरकत में आई और उच्च अधिकारियों को अवगत कराया और उनके निर्देश के बाद भनवारटंक रोड के जोबाटोला के पास घेराबंदी कर उक्त कारों को रुकवाकर तलाशी ली गई। जिसमें लगभग 73 किलो गांजा बरामद किया गया। गांजा तस्करों ने पुलिस को झांसा देने के लिए एक कार में बीजेपी नेता होने की नाम प्लेट लगा रखी थी और इसी की आड़ में गांजा तस्करी को अंजाम दिया जा रहा था। एनडीपीएस एक्ट के तहत कार सवार 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही उनके पास से मादक पदार्थ समेत 2 कार जिसकी लगभग कुल कीमत 21,68,840 रुपए जप्त किया गया है वही दो आरोपी फरार हो गए हैं जिनकी पताशाजी पर पुलिस जुट गई है।