छत्तीसगढ़जिलेदंतेवाडा

जवानों ने पेश की मानवता की मिसाल :दर्द से तड़पती गर्भवती को खाट पर उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया

शिवेंदु त्रिवेदी@दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और DRG जवानों ने मानवता की मिसाल पेश की है। धुर नक्सल प्रभावित इलाके में गश्त पर निकले जवानों ने दर्द से तड़प रही एक गर्भवती महिला को खाट के सहारे एम्बुलेंस तक पहुंचाया जहां से महिला को अस्पताल के लिए रवाना किया गया। मामला एनएमडीसी बैलाडिला किरंदुल के आश्रित ग्राम लोहा का है।

आश्रित ग्राम लोहा गांव से गर्भवती महिला को खटिया पर लादकर लाया जा रहा है. तभी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस किरंदुल कपिल चंद्रा व डीआरजी टीम के जवानों ने गर्भवती महिला को लगभग 7 किलोमीटर पैदल चलकर 11सी खदान के पास मौजूद एंबुलेंस तक पहुंचाया।
जहां से उसे अस्पताल के लिए रवाना किया गया।

Related Articles

Back to top button