
मनीष सरवैया@महासमुंद. जिले के पिथौरा ब्लॉक ग्राम साकरा क्षेत्र के किसानों के साथ फसल की राशि के साथ करोड़ों रुपए का धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। किसानों ने महासमुंद जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर राशि दिलवाने की मांग की है। किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन में कहा है कि मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है, तो किसान आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।
किसानों ने जानकारी देते हुए बताया है कि जसवंत साव, रोहित साव, पीयूष साहू ने 2021 में लगभग 75 किसानों का धान जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है को लेकर गए और पवन अग्रवाल आस्था राइस मिल बरोली के पास बेच कर किसानों के फसल की राशि स्वयं रख ली और किसानों को पिछले एक साल से राशि नहीं दिया।
किसान जब अपनी फसल की राशि मांगने के लिए जसवंत साव के घर पहुंचे तब जसवंत साव अपनी पत्नी को सामने लाकर किसानों को झूठे बलात्कार के केस में फंसा देने की धमकी दी है। जसवंत साव, साधु राम साव, रोहित साहू के द्वारा किसानों को डराने धमकाने से किसान भयभीत होकर अपनी राशि भी मांग नहीं कर पा रहे हैं। किसानों ने छत्तीसगढ़ मजदूर किसान मोर्चा महासंघ के पदाधिकारियों के साथ मिलकर महासमुंद जिला कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है। छत्तीसगढ़ मजदूर किसान महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा है कि जिला प्रशासन पूर्व में किसानों के साथ धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए गबन करने वाले तेज प्रकाश चंद्राकर के साथ जिस तरीके के कार्यवाही की है और किसानों की राशि दिलाने में सहयोग कर रही वैसे ही इस मामले में सहयोग करें। छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ ने कहा है कि अगर जिला प्रशासन मामले में कार्रवाई नहीं करती है तो किसान सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए विवश होंगे। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।