Youth Congress workers protest:पेगासस जासूसी मामला, कांग्रेस हुई उग्र, युवा कांग्रेस ने विश्रामगृह से पैदल मार्च कर जमकर किया विरोध प्रदर्शन

रवि तिवारी@देवभोग। (Youth Congress workers protest) पेगासस जासूसी मामले में कांग्रेस उग्र हो गई है। इसी क्रम में देवभोग ब्लॉक के युवा कांग्रेसियों ने ब्लॉक अध्यक्ष भविष्य प्रधान के नेतृत्व में स्थानीय विश्राम गृह से पैदल मार्च कर गांधी चौक पहुँचकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव उमेश डोंगरे और विधानसभा अध्यक्ष अमृत पटेल ने जमकर मोदी सरकार पर हमला बोला। दोनों युवा नेताओं ने कहा कि केंद्र में बैठकर नरेंद्र मोदी और अमित शाह सिर्फ जासूसी करने में लगे हुए हैं।
(Youth Congress workers protest) अभी जिस तरह पेगासस से जासूसी की बात सामने आई है,उससे अब जनता भी समझ चुकी है कि कौन जनता के हित को लेकर काम करने वाला हैं, और कौन जासूसी करके लोगों को ठगकर अपना समय निकाल रहा है। वहीं युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष भविष्य प्रधान ने कहा कि मोदी जी ने सिर्फ देश की जनता से झूठा वादा किया है,उन्होंने जनता को अच्छे दिन का वादा कर ठगा हैं।
Murder: हत्यारा पिता, खुद ही अपने बेटे को डबरी में फेंका, हिरासत में आरोपी बाप, जांच में जुटी पुलिस
(Youth Congress workers protest) भविष्य ने कहा कि जो मोदी कांग्रेस की सरकार रहते कहा करते थे कि अच्छे दिन आने वाले हैं, वही अब लोग मोदी जी से सवाल कर रहे हैं कि आपके अच्छे दिन के वादे को कब पूरा करेंगे। युवा अध्यक्ष ने कहा कि अब आमजनता महंगाई से इतनी ज्यादा त्रस्त हो चुकी है कि जनता वही कांग्रेस सरकार के पुराने दिनों को लौटाने की मांग मोदी से कर रहीं है।
भविष्य ने कहा कि आज बढ़ती महंगाई ने हर वर्ग का कमर तोड़ दिया है। दिन ब दिन पेट्रोल और डीज़ल के बढ़ रहे दाम ने आमजनों के जेब में आग लगा दिया हैं। वहीं बढ़ती महंगाई का असर थाली में भी दिखने लगा हैं। आज लोगों की थाली से पकवान दूर हो गया है,वहीं मध्यम वर्ग के लोगों को घर चलाने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धनसिंग मरकाम और अरुण सोनवानी ने भी जमकर मोदी सरकार पर हमला किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष सामंत शर्मा,कृष्णा जगत,वीरेंद्र ठाकुर, वालेश मरकाम,प्रेम जगत,जगदीश जगत,रूपेंद्र सोम,परमेश्वर ध्रुवा,जगदीश जगत,पंकज बीसी,मनोज नागेश,नंद किशोर,नवीन सेन,चिराग ठाकुर, श्याम जगत,छाया बीसी,सूरज प्रधान,वेणु डोंगरे,जयसन नागेश प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
चौथे स्तम्भ पर हमला निंदनीय
युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष भविष्य प्रधान ने कहा कि केंद्र पर बैठी मोदी सरकार जिस तरह लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया के स्वत्रंता को दबाने का प्रयास कर रही है वह गलत हैं। भविष्य ने कहा कि आज का समय ऐसा हो गया है कि जो सही बोलेगा या दिखायेगा उसे दबा दो। युवा अध्यक्ष ने कहा कि तानाशाह की राजनीति ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है। ऐसे में जनता बहुत जल्द मोदी जी को जवाब देकर सत्ता से दूर करने का मन भी बना चुकी है।