छत्तीसगढ़रायगढ़

महंगाई के खिलाफ काग्रेस का अनोखा प्रदर्शन….

नितिन@रायगढ़। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा_निर्देश पर जिला काग्रेस ने मोदी सरकार के दौर में बढ़ती मंहगाई के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय से रैली निकाली और शहर के सब्जी मार्केट पहुंचे,यहां आ कर मंहगी सब्जी खरीदी और सब्जी के भाव बोलकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान उनका कहना था कि 2014 के बाद मंहगाई इतनी ज्याद बढ़ गई है, कि आम आदमी के दाल चावल सब्जी भी खाना मंहगा हो गया है। आम आदमी खाये तो क्या खाये हर चीजो के दाम इतने बढ़ गये है कि मत पूछो।। महंगाई की ऐसी स्थिति मे आम आदमी करे तो क्या करे??

जब केंद्र में काग्रेस की यूपीए की सरकार थी तब गैस सिलेण्डर 410 रुपये मे मिला करता था और आज गैस सिलेण्डर की कीमत ग्यारह सौ रुपये पहुच चुकी है। पेट्रोल डीजल सभी चीजो के भाव दिन ब दिन बढ़ रहे है। फिर भी हमारे प्रधानमंत्री जी को मंहगाई दिखाई नही देती। इसका जवाब आने वाले लोकसभा चुनाव मे जनता इनको जरूर देगी।

Related Articles

Back to top button