छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)
नक्सलियों का आज से शहीद सप्ताह शुरु

देबाशीष बिस्वास@पखांजुर। नक्सलियों का आज से शहीद सप्ताह शुरु हो चुका हैं. 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली शहीद सप्ताह मानते हैं।
मारे गए नक्सली साथियो को नमन करते हैं। नक्सलियों ने नदीचुआ में फेंके प्रिंटेड पर्चे,पूर्व विधायक मन्तु राम पावर,विक्रम उसेंडी,भोजराज नाग और वर्तमान विधायक अनूप नाग को आदिवासी विरोधी बताया. इन नेताओं के कार्यक्रम का बहिष्कार करने की अपील की. यह मामला बड़गाँव थाना क्षेत्र का हैं.,इलाके में सर्चिंग बढ़ाई गई हैं.