छत्तीसगढ़

रिश्वत लेते SDM दफ्तर का बाबू गिरफ्तार, ACB ने रंगेहाथों दबोचा


नारायणपुर। जिले में SDM कार्यालय में ACB टीम ने एक रिश्वतखोर बाबू को रंगे हाथों धर दबोचा है. एसीबी की कार्रवाई से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है.वहीं, एसीबी की इस कार्रवाई से सारे महकमें में हड़कंप मच गया है. ACB की टीम ने नारायणपुर जिला कलेक्ट्रेट SDM शाखा में सहायक ग्रेड 2 के पद पर पदस्थ संकेर कुमेटी को 8000 रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक ये मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. यहां चांदनी चौक में रहने वाले लवदेव देवांगन से जमीन के नामांतरण के बदले SDM शाखा में सहायक ग्रेड 2 पर पदस्थ संकेर कुमेटी कई दिनों से रिश्वत की मांग कर रहा था. इस कारण लवदेव देवांगन ने मामले की शिकायत ACB जगदलपुर से की. शिकायत के बाद ACB टीम ने जाल बिछा कर रिश्वतखोर बाबू को गिरफ्तार कर लिया.

Related Articles

Back to top button