
मनीष@महासमुंद. बीती रात घरेलू विवाद मे पति ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर की पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है. इस घटना में पत्नी कौशल्या मेहर उम्र 27 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई.आरोपी पति खिलावन मेहर पुलिस हिरासत में हैं.दोनो पति पत्नी अभी यूपी के ईट भट्ठे से वापस आये थे.बच्चे के हाथ में चोट लगी थी. इसी को लेकर पति पत्नी में अक्सर विवाद हो रहा था. यह बागबाहरा थानाक्षेत्र के ग्राम खोपली की घटना हैं.