देश - विदेश
चीन को ब्रिटेन के लिए खतरा करार दिया जाए, संसदीय समिति ने ऋषि सुनक सरकार से कहा

नई दिल्ली। ब्रिटेन की एक संसदीय समिति ने ऋषि सुनक की सरकार से कहा है कि वो विदेश नीति की समीक्षा करके चीन को आधिकारिक रूप से ब्रिटेन के ख़तरा करार दे.
फॉरेन अफ़ेयर्स कमेटी ने चीन पर बौद्धिक संपदा की चोरी करने, ब्रितानी नागरिकों को डराने, ताइवान के प्रति हमलावर रुख रखने और विकासशील देशों में नुक़सानदेह नीतियों पर अमल करने का आरोप लगाया है.
ब्रिटेन फिलहाल चीन को एक प्रतिस्पर्धी देश के तौर पर देखता है लेकिन ब्रितानी सांसद बीजिंग के लिए और अधिक कड़ी भाषा का इस्तेमाल चाहते हैं. उनकी मांग है कि ऊर्जा सुरक्षा जैसे मुद्दों पर ब्रिटेन को चीन पर अपनी निर्भरता कम करनी चाहिए.
लेकिन जानकारों का कहना है कि इस सब के बावजूद व्यापार और क्लाइमेट चेंज के मुद्दे पर ब्रिटेन के लिए चीन एक अनिवार्य साझीदार है.