छत्तीसगढ़रायगढ़

सुबह हुई डकैती मामले में रायगढ़ पुलिस को मिली सफलता, कुछ ही घंटे में पकड़ ली गई तीनों लुटेरी युवतियां

नितिन@रायगढ़। सुबह करीब 10 बजे थाना चक्रधर नगर क्षेत्र के सूर्या विहार कालोनी निवासी शालिनी अग्रवाल के यहां घर में काम करने वाली मेड उसकी 2 महिला साथी घर में दाखिल हुई। घर के अंदर घुसते ही महिलाओं ने पहले शालिनी को बंधक बना कर आलमारी में रखे सोने के आभूषण सहित नगद रकम को लूट फरार हो गई।

जानकारी मिलते ही मौके पर चक्रधरनगर टी.आई एंड टीम पहुंच कर जांच में जुट गई। चंद घंटों में ही पुलिस ने मेड और उसकी दो अन्य महिला मित्र को मुखबिर की सूचना पर टीम ने रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।  तीनो महिला आरोपियों से सात लाख से अधिक की सोना चांदी के जेवरात सहित 30 हजार नगद रू.बरामद किए । पुलिस ने बताया की मकान मालकिन शालिनी अग्रवाल का बाथरूम से नहा कर निकलते वक्त अश्लील वीडियो बना लिया और निकलते ही महिला के सर पर वार कर घायल कर दिया। फिर उसे बंधक बना कर उससे अलमारी की चाबी लेकर लाखो से सोने चांदी के जेवरात और कैस रकम लेकर फरार हो गई।

मकान मालकिन से आरोपियों ने कहा की अगर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई तो वे उनका अश्लील वीडियो सोशल मिडिया में वायरल कर देगी। पुलिस ने यह भी बताया की महिला मेड को 4 दिन पहले ही काम पर रखी थी। तत्वरित कार्यवाई के लिए एस एस पी सदानंद कुमार ने 10 हजार रू नगद इनाम और कार्यवाही में लगी टीम को प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button