देश - विदेश

Corona फिर पसार रहा पैर? दो स्कूलों के पांच बच्चे पॉजिटिव, 3 एक हीं स्कूल से, 2 दिन चलेगी ऑनलाइन क्लासेस

नई दिल्ली। तीसरी लहर खत्म होने के बाद हाल ही में सरकार और प्रशासन ने ज्यादातर राज्यों में लगी पाबंदियों को हटाया और जरूरी गतिविधियों को बहाल किया था. इसके साथ ही स्कूल-कॉलेजों को भी खोलने की इजाजत दी गई थी. एक बार फिर कोरोना देश में अपना पैर पसार रहा है।

गाजियाबाद के दो स्कूलों के पांच बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें तीन बच्चे एक ही स्कूल के हैं. वहीं दो बच्चे दूसरे स्कूल में पढ़ते हैं. ताजा मामला मंगलम स्कूल का है. वहां तीन बच्चे कोविड संक्रमित मिले हैं. स्कूल प्रशासन ने दो बच्चों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है. 

दो बच्चों के कोरोना पॉजिटिव पाए जानें के बाद पूरे स्कूल को सैनेटाइज करवाया गया है. साथ ही साथ एहतियात के तौर पर स्कूल प्रशासन ने 11 और 12 अप्रैल के लिए ऑफलाइन क्लासों को बंद कर दिया है. स्कूल की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है, 11 और 12 अप्रैल को सिर्फ ऑनलाइन क्लास ही जारी रहेंगी. 

Related Articles

Back to top button