Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश - विदेश

Lakhimpur खीरी में EVM मशीन में डाला फेवीक्विक, नहीं दब रहा बटन, डेढ़ घंटे तक मतदान रहा बाधित

लखनऊ। लखीमपुर सदर विधानसभा क्षेत्र (Lakhimpur Sadar Assembly Constituency) के कादीपुर सानी पोलिंग बूथ पर लगी ईवीएम मशीन (EVM machine) में अराजक तत्वों ने फेवीक्विक डाल दिया. इस वजह से करीब डेढ़ घंटे तक मतदान बाधित रहा.

पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी (SP) प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने बताया, ‘किसी ने शरारत करके हमारी पहले नंबर पर जो बटन है, उसमें फेवीक्विक डाल दिया, जिस वजह से वह बटन ही दब नहीं रहा था, हमने शिकायत की, इसके बाद चुनाव आयोग ने कार्रवाई की, इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक वोटिंग रुकी रही.’ ‘हम तो मांग करते हैं कि जिसने हरकत की है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए, सीसीटीवी में उसकी तस्वीर जरूर होगी, अभी सेक्टर मजिस्ट्रेट से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक पहले नंबर के बटन पर किसी ने फेविक्विक डाला है, जो नहीं दब रही है.’

National: ‘रामसेतु’ पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र से जवाब तलब, 9 मार्च को सुनवाई

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की 8 सीटों (पलिया, निघासन, गोला गोरखनाथ, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता और मोहम्मदी) में वोट डाले जा रहे हैं. लखीमपुर खीरी में पिछली बार बीजेपी ने सूपड़ा साफ कर दिया था, लेकिन इस बार तिकुनिया हिंसा मुद्दा बना हुआ है. इस हिंसा में चार किसानों समेत 8 लोगों की मौत हुई थी.

Related Articles

Back to top button