छत्तीसगढ़

Marwahi रात के अंधेरे में रेत उत्खनन का खेल, ग्रामीणों ने कहा नहीं हो रही कार्यवाही, तो एसडीएम ने कही ये बात

बिपत सारथी @गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मरवाही इलाके के धार्मिक और पर्यटन स्थल कहे जाने वाले लखनघाट में अवैध रेत उत्खनन नहीं थम रहा है और यहां सोन नदी से अन्तर्राज्यीय सीमा मध्यप्रदेश में रेत रोजाना भेजी जा रही है। नवनिर्मित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के धार्मिक और पर्यटन स्थल कहे जाने वाले लखनघाट मे इन दिनो बेखौफ होकर रेत माफिया अवैध रेत उत्खनन कर प्रशासन के नाक के नीचे अन्तर्राज्यीय सीमा मध्यप्रदेश मे रेत खपा रहे है।

लोगों के मुताबिक रात के अंधेरे से सुबह तक रेत माफिया अवैध रेत उत्खनन को अंजाम दे रहे हैं। यहां लखनघाट में सोन नदी के पुल के खंभे के नीचे की रेत ऐसे ही उत्खनन होता रहा तो तो निकट भविष्य में पुल भसक सकता है। रेत माफिया अंतर्राज्यीय स्तर पर खुलेआम रेत तस्करी को अंजाम दे रहे हैं पर न तो राजस्व विभाग, न ही माइनिंग विभाग और न ही पुलिस और वन विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही की जा रही है। जिसके चलते अब पुल का अस्तित्व पर ही खतरा मंडराने लगा है।

वहीं पूछने पर एसडीएम अब कार्यवाही की बात कह रही हैं जबकि अब देखने वाली बात यह होगी कि शासन प्रशासन के द्वारा धार्मिक पर्यटन स्थल लखनघाट मे अवैध रेत उत्खनन पर लगाम कब तक लगाने के लिये पहल की जाती है।

Related Articles

Back to top button