छत्तीसगढ़राजनांदगांव

गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में झांकी समितियों की बैठक, रुट चार्ट निर्धारित, जानिए प्रमुख बिंदु

गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगांव। गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में झांकी समितियों की बैठक ली गई। बैठक में वरिष्ठ नागरिक व पत्रकार उपस्थित रहे। बैठक में झांकी निकलाने का रूट चार्ट निर्धारित किया गया। सभी झांकी समितियो को विघुत लाईन को ध्यान में रखते हुये झांकी तैयार करने निर्देश दिए गए। झांकी जल्दी निकालने एवं किसी भी झांकी को ओवरटेक ना किये जाने के निर्देश दिए गए। झांकी समितियों को गोल बाजार में जनरेटर की व्यवस्था करने निर्देश दिए गए।

जानिए बैठक की प्रमुख बातें

मानक तरीके से डी. जे. का संचालन मात्र 05 बाक्स एंव वाहनो का इस्तेमाल किये जाने हेतु निर्देश दिए गए।

समितियो को डी.जे. पर असभ्य गाने न बजाये जाने के निर्देश दिए गए।

प्रत्येक झांकी समितियों को 10 – 10 वालंटियर रखने के निर्देश दिए गए।

प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नगरवासियों द्वारा चौक चौराहों में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई है। समितियों द्वारा विभिन्न प्रकार के आकर्षक झांकिया निकाल कर शहर में घुमाया जाता है, जिसमें काफी संख्या में क्षेत्रावासी एकत्रित
होकर विसर्जन में सम्मिलित होकर झाकियों का आनंद लेते हैं। झांकी के दौरान शहर में काफी भीडभाड रहती है। गणेश उत्सव पर्व (झांकी) को शांतिपूर्वक सम्पन्न किये जाने हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी डोंगरगढ़ गिरिश रामटेके, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोगरगढ कृष्ण कुमार पटेल, तहसीलदार राजू पटेल व थाना प्रभारी डोंगरगढ सुरेन्द्र कुमार स्वर्णकार की उपस्थिति में थाना प्रांगण में झांकी समितियों के अध्यक्ष्य उपध्यक्ष की बैठक लिया गया।

जिसमें झांकी समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, शैलू साहू, मनोज साहू, अजय ठाकुर, कन्नू कंडरा, भोला सिंह,रवि बाघमारे, रूखम सिन्हा, चन्द्रकांत चिखले, आशिष शुक्ला, बी. एन. तराने, शेख सज्जाद कमलेश धमगाये, राजेश शेण्डे, युवराज सिंह, शिव कुमार शर्मा, प्रकाश यादव, विजय नहारिया, अनुप कनौजिया,अनिल पोद्दार व डोगरगढ क्षेत्र के पत्रकार साथी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

झांकियों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था आवश्यक तथ्यों पर विचार

बैठक में झांकियों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था आवश्यक तथ्यों पर विचार किया गया और समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये और उनके सुझाव भी सुने गये।

Related Articles

Back to top button