मुंबई। टी-20 क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से पहचान बना चुके रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से धमकी मिलने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दाऊद इब्राहिम की डी-कंपनी गैंग ने उनसे 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है।
धमकी भरे संदेश फरवरी से अप्रैल 2025 के बीच तीन बार भेजे गए थे। फिलहाल रिंकू सिंह कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में उत्तर प्रदेश रणजी ट्रॉफी शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। मुंबई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवीद को गिरफ्तार किया है। दोनों को वेस्टइंडीज से इंटरपोल की मदद से पकड़ा गया। जांच में सामने आया कि दोनों का सीधा संबंध डी-कंपनी के विदेशी नेटवर्क से है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन दोनों ने पहले भी एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से दस करोड़ की रंगदारी मांगी थी। पूछताछ में आरोपियों ने रिंकू सिंह को धमकी देने की बात कबूल की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, धमकी भरे संदेश रिंकू की प्रमोशनल टीम को भेजे गए थे। संदेशों में धमकी दी गई थी कि फिरौती नहीं देने पर अंजाम भुगतना पड़ेगा।
रिंकू सिंह हाल ही में एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत के हीरो बने थे। पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी गेंद पर चौका लगाकर उन्होंने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। उस एक मैच में उन्होंने करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया था और देशभर में चर्चा का विषय बन गए थे।
फिलहाल मुंबई पुलिस ने रिंकू सिंह और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस का कहना है कि दाऊद इब्राहिम के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। क्रिकेट जगत में इस खबर से सन्नाटा और चिंता का माहौल है, वहीं फैंस सोशल मीडिया पर रिंकू की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।