
बीजापुर। क्रॉस फायरिंग मामले में एक महिला को गोली लग गई। घायल महिला का नाम राजे ओयाम है। भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर रेफर किया गया है। कल सर्चिंग पर निकली फोर्स की बोड़गा गांव के मुठभेड़ पास हुई थी. ग्रामीणों ने लगाया घर मे घुस कर गोली मारने का आरोप. SP ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान क्रास फायरिंग में गोली लगी. 30 जनवरी को इसी गांव के एक युवक की क्रॉस फायरिंग में मौत हुई थी. बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने क्रॉस फ़ायरिंग की बात स्वीकार करते कहा मामले की जांच की जा रही है.