रायपुर
Raipur: नशे में चूर, एसयूवी चालक ने फर्राटे भर सड़क पर मचाया उत्पात, कई लोगों को रौंदा, एक की मौत

रायपुर। राजधानी में हिट एंड रन का केस सामने आया है. चालक नशे में रात के वक्त लहराती हुई गाड़ी मौत बनकर तांडव कर रही था। हादसे में 20 साल के युवक की मौत हो गई. जबकि रास्ते में टहल रहे 3 से 4 लोगों कों भी एसयूवी ने घायाल कर दिया.
बताया जा रहा है मरने वाला युवक लक्ष्मीकांत गुपचुप बेचकर अपना गुजारा करता था. हादसे के वक़्त अपने घर लौट रहा था. तभी तेज रफ़्तार एसयूवी ने ठेले को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ठेले दूर फेका गया. उस पर रखा सामान भी दूर फेका गया. ठेले को संभालने के चक्कर में गाड़ी ने उसे कुचल दिया. इस नशेबाज ड्राइवर को पुरानी बस्ती थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।