ChhattisgarhStateNews

सदर बाजार में सराफा कारोबारी की पत्नी की संदिग्ध मौत, पुलिस जुटी जांच में

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सदर बाजार इलाके में स्थित एक सराफा कारोबारी की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान सोना सोनी (42) के रूप में हुई है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

बताया जा रहा है कि चार दिन पहले ही सोना सोनी के छोटे बच्चे की भी अचानक मौत हुई थी, जिसके बाद परिवार में शोक का माहौल था। अब महिला की भी मौत से संदेह और बढ़ गया है। मायके पक्ष ने हत्या की आशंका जताई है और मामले की जांच की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि महिला को लगातार प्रताड़ित किया जाता था और उसकी मौत सामान्य नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश हो सकती है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में महिला के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। सदर बाजार थाना पुलिस ने पति और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button