ChhattisgarhStateNews

PWD अधिकारी की संदिग्ध मौत, घर में मिली लाश

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में लोक निर्माण विभाग (PWD) के कार्यपालन अभियंता (EE) डीएस नेताम की लाश उनके सरकारी आवास में मिली है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, डीएस नेताम का आवास भंगाराम चौक के पास स्थित है। शनिवार की शाम तक वे अपने ऑफिस में काम कर रहे थे और फिर घर लौट आए। रविवार को जब ऑफिस के कर्मचारियों ने उन्हें कॉल किया, तो कोई जवाब नहीं मिला। सोमवार सुबह भी कई बार फोन किया गया, लेकिन रिस्पॉन्स नहीं आया।

इस पर कर्मचारी उनके घर पहुंचे और बेल बजाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। जब गेट नहीं खुला तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। घर के अंदर जाकर देखा तो डीएस नेताम की लाश कुर्सी पर पड़ी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि शुरुआती जांच में हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है, लेकिन मौत के असली कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

Related Articles

Back to top button