दुर्ग-भिलाई। छत्तीसगढ़ के IIT भिलाई में पढ़ रहे मध्य प्रदेश नर्मदापुरम निवासी छात्र सौमिल साहू (18) की 11 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सौमिल इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के बीटेक प्रथम सेमेस्टर का छात्र था और इसी वर्ष उसने प्रवेश लिया था। मामला जेवरा पुलिस चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 10:30 बजे सौमिल की तबीयत अचानक बिगड़ गई। साथी छात्रों ने उसे तुरंत सुपेला के स्पर्श अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जानकारी में मिर्गी का दौरा पड़ने की बात सामने आई है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।
घटना के बाद रात 12 से 2 बजे तक छात्रों ने कैंपस में हंगामा किया। छात्रों का कहना था कि संस्थान में आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा और त्वरित चिकित्सा व्यवस्था का अभाव है। उनका आरोप था कि अगर समय पर इलाज मिलता, तो सौमिल की जान बच सकती थी।
मूल रूप से नर्मदापुरम निवासी सौमिल के पिता वीरेंद्र साहू, जो सिक्योरिटी पेपर मील (SPM) में कार्यरत हैं, बेटे की मौत की सूचना मिलते ही भिलाई पहुंचे। उन्होंने बताया कि सौमिल को किसी भी गंभीर बीमारी की शिकायत नहीं थी। केवल 10 नवंबर को हल्का बुखार था। पिता ने कहा, “मेरा बेटा पूरी तरह स्वस्थ था। मौत के असली कारण की संपूर्ण जांच होनी चाहिए।”
आईआईटी प्रबंधन ने छात्र की मौत को “सामान्य घटना” बताया और किसी हादसे, विवाद या आत्महत्या से इनकार किया है। वहीं, जेवरा चौकी प्रभारी खगेंद्र पठारे ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और संस्थान की स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं।
