निलंबित TMC विधायक हुमायूं कबीर बोले– मैं बंगाल का ओवैसी, 2026 में किंगमेकर बनूंगा

बाबरी मस्जिद के लिए अब तक 3 करोड़ डोनेशन जुटा
दिल्ली। निलंबित TMC विधायक हुमायूं कबीर ने एक बार फिर विवादित बयान देकर बंगाल की राजनीति में हलचल मचा दी है।
मंगलवार को उन्होंने खुद को “बंगाल का ओवैसी” बताया और दावा किया कि AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी से उनकी बातचीत हुई है। उन्होंने कहा— “ओवैसी साहब हैदराबाद के ओवैसी हैं और मैं बंगाल का ओवैसी हूं।”
कबीर ने कहा कि 2026 के विधानसभा चुनाव में वे किंगमेकर बनेंगे और उनके समर्थन के बिना कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना सकेगी। उनका दावा है कि अगले चुनाव में न TMC और न भाजपा बहुमत का आंकड़ा छू पाएगी।
6 दिसंबर को कबीर ने मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद शैली की मस्जिद की नींव रखी थी। इसी मुद्दे पर TMC ने 28 नवंबर को उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया था। मस्जिद निर्माण के लिए अब तक करीब ₹3 करोड़ का चंदा मिल चुका है, जिसमें 12 दान पेटियों और QR कोड पेमेंट शामिल हैं।
22 दिसंबर को नई पार्टी की घोषणा
कबीर ने दावा किया कि 294 सीटों वाली विधानसभा में कोई भी पार्टी 148 सीटें पार नहीं कर पाएगी। वे 22 दिसंबर को अपनी नई पार्टी लॉन्च करेंगे, जिसके गठन कार्यक्रम में लगभग एक लाख लोगों के पहुंचने का दावा है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि दो और विधायक उनकी नई पार्टी में शामिल होंगे।
उन्होंने वाम दलों, कांग्रेस और AIMIM के साथ संभावित गठबंधन की बात भी कही। हालांकि उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ बातचीत अभी शुरू नहीं हुई है।
विवादों का लंबा इतिहास
कबीर कई बार अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहे हैं। 28 नवंबर को उन्होंने मस्जिद निर्माण को लेकर कहा था कि रोकने की कोशिश करने वालों को “गंभीर नतीजे” भुगतने होंगे। इससे पहले 2024 के प्रचार अभियान में उन्होंने हिंदू समुदाय को लेकर भड़काऊ बयान दिया था, जिस पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया था।
मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की प्रतिकृति बनाने को लेकर विवाद पिछले साल से जारी है। कांग्रेस और वाम दलों ने इसका समर्थन किया था, जबकि BJP इसका विरोध कर रही है और TMC इससे दूरी बनाए हुए है।



