छत्तीसगढ़

निलंबित उप सचिव सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका खारिज

रायपुर। निलंबित उप सचिव सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका खारिज हो गई है। कथित कोल घोटाले में जेल में बंद बर्खास्त IAS सौम्या चौरसिया की जमानत को लेकर ACB , EOW के मजिस्ट्रेट निधि शर्मा तिवारी के कोर्ट में सौम्या चौरसिया के वकील एवं शासन के वकील में बहस हुई। लेकिन मजिस्ट्रेट ने बहस सुनने के बाद भोजन अवकाश होने के कारण अब शायद फैसला शाम तक आने की उम्मीद थीं। कुछ देर पहले ही प्रथम अपर न्यायाधीश निधि शर्मा तिवारी ने सौम्या चौरसिया की बेल एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी है।

केस डायरी अवलोकन से 25 रुपए लेवी का लाभ लेने की आशंका और जमानत का लाभ देने पर केस की जांच प्रभावित करने की आशंका के चलते कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज ACB/EOW की विशेष कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थीं।

Related Articles

Back to top button