छत्तीसगढ़जिलेबलरामपुर

जल संसाधन विभाग में पदस्थ सहायक अभियंता/प्रभारी कार्यपालन अभियंता पर गिरी गाज, किए गए निलंबित

स्लग :–

आनंद मिश्रा@बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज के जल संसाधन विभाग में पदस्थ सहायक अभियंता/प्रभारी कार्यपालन अभियंता की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय ग्रायकर पर निलंबन की कार्यवाही हुई है । संजय ग्रायकर पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए 8 करोड़ 67 लाख की राशि ऐसे फर्म को भुगतान किया जिन्होंने कोई काम ही नहीं किया है। साथ ही योर सेल्फ चेक के माध्यम से अपने ही खाते में सरकारी पैसे को डालने का भी आरोप संजय ग्रायकर पर लगा है ।

फर्जी भुगतान का आरोप

निलंबन आदेश में कहा गया है कि संजय ग्रायकर ने रामानुजगंज अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में वर्ष 2022-23 में भू-अर्जन की राशि रु. 867.00 लाख(8 करोड़ 67 लाख) को योर सेल्फ चेक के माध्यम से फर्मों के व्यक्तिगत खाते में फर्जी भुगतान कर वित्तीय अनियमितता करने की शिकायतों के परिप्रेक्ष्य में भू-अर्जन मुआवजा भुगतान हेतु अपनाई गई प्रक्रिया वित्तीय संहिता के अध्याय-2 (वित्तीय प्रबंध एवं नियंत्रण की सामान्य नीति) खण्ड-1, धन की प्राप्ति के स्पष्टीकरण में किये गये प्रावधान के विपरीत प्रतीत होने से अनियमितता की विस्तृत जांच कर, अनुशासनिक कार्यवाही किया जाना अपेक्षित है।

Related Articles

Back to top button