वृद्धा आश्रम अम्बिकापुर में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

शिव शंकर साहनी@अम्बिकापुर। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ योजना के तहत शनिवार को नगर निगम अम्बिकापुर के तत्वाधान में निगम कमिश्नर प्रतिष्ठा ममगई के मार्गदर्शन में भव्या हेल्थ सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से वृद्धआश्रम अम्बिकापुर में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ वृद्धआश्रम में निवासरत बुजुर्गों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक जाँच उपरांत निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना स्लम स्वास्थ्य योजना से लगातार लाखों लोगों को निःशुल्क और उनके घर के आसपास पहुंच कर मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। साथ हीं एक अभियान के तहत महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और तृतीय लिंग समुदाय के लोगों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन प्रदेश भर में किया जा रहा है।
डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर उपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत भव्य हेल्थ सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा प्रदेश के 19 जिलों में 74 मोबाईल मेडिकल यूनिट का संचालन स्थानिय नगरीय निकायों के मार्गदर्शन और सहयोग से किया जा रहा है।
इसी कड़ी में बुजुर्गों की स्वास्थ्य समस्याओं को ध्यान में रखकर वृद्धआश्रम में निःशुल्क स्वाथ्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 52 बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक जांच कर दवाईयों का वितरण किया गया। इस शिविर में सभी 52 लाभार्थियों के ब्लड प्रेशर की जांच की गई। वहीं 12 लोगों का सीबीसी जांच और 12 लोगों के सुगर की जांच की गई।इस मौके पर डॉक्टर रेशमा फिरदोषी, एनएम शकीला,लैब टेक्नीशियन विजय मिश्र, फार्मासिस्ट रेनू पैंकरा और एमएमयू ड्राइवर पुरुषोत्तम नें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।