छत्तीसगढ़गरियाबंद

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आठ महीने पहले की हत्या का खुलासा, मृतक का साला ही निकला हत्यारा

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद. जिले के थाना छुरा द्वारा आठ माह पूर्व हुए ग्राम पेण्ड्रा में मृतक रूपराम यादव की मृत्यु के अनसुलझे मामले को सुलझाने की चुनौती को लेकर मामले में सफलता हासिल करते हुए हत्या का खुलासा किया है।

मामला थाना छुरा क्षेत्र का है. जहां मृतक रूपराम यादव पिता मानसिंह यादव थाना पीपरछेडी निवासी अपने ससुराल ग्राम पेण्ड्रा से गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाना छुरा में की गई थी। कुछ दिन बाद ही मृतक की लाश सड़ी गली अवस्था में गांव के ही कोलिहामुड़ा तालाब के पास महुआ पेड़ के नीचे मिलने से थाना छुरा द्वारा मर्ग कायम कर जांच में लिया गया था। जांच के दौरान मृतक रूपराम यादव के साला चन्द्रकुमार यादव, रैनसिंह यादव व तनसुख यादव को थाना बुलाकर पूछताछ करने पर मृतक के साला चन्द्रकुमार यादव एवं गांव के वेदराम ध्रुव, कमलेश व सुमेश ध्रुव को अपने जीजा की अपने साथियों के साथ हत्या करना बताने पर मामले में हत्या का अपराध घटित होना पाये जाने से छुरा पुलिस द्वारा तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश में जुट गई।

मामले की गंभीरता के अनुरूप जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान जे०आर० ठाकुर के दिशा-निर्देशन,में
छुरा पुलिस टीम द्वारा ग्राम पेंड्रा में आरोपीगण चन्द्रकुमार यादव, वेदराम ध्रुव, कमलेश ध्रुव, खुमेश ध्रुव के गाँव में दबिश देकर आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए ग्राम पेण्ड्रा कोलिहामुड़ा तालाब के पास महुआ शराब पीने हेतु मांगने की बात पर से एवं शराब नहीं देने व अश्लील गाली देने पर उपजे विवाद के चलते आरोपियों ने मृतक के साला चन्द्रकुमार यादव द्वारा मृतक के पैर को पकड़कर दबाया.

कमलेश ध्रुव तथा खुमेश ध्रुव द्वारा मृतक के एक एक हाथों को पकड़कर दबाये रखकर तथा वेदराम ध्रुव द्वारा मृतक रूपराम यादव के गला को दबाकर हत्या करना स्वीकार किया गया. जिससे आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button