BJP सांसद की संदिग्ध मौत, फंदे से लटका मिला शव, पार्टी में शोक की लहर

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत हुई है. सांसद रामस्वरूप शर्मा हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद थे. 62 वर्षीय बीजेपी सांसद का शव फंदे से लटका मिला.

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक, उन्हें सुबह तकरीबन 8.30 बजे सूचना मिली कि आरएमएल अस्पताल के पास गोमती अपार्टमेंट (एमपी फ्लैट) में बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा (BJP MP Ramswaroop Sharma) ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है. मौके पर जब अधिकारी पहुंचे तो सांसद का शव फंदे से झूलता हुआ मिला. अभी आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नहीं है. पुलिस जांच में जुट गई है.

बीजेपी (BJP) सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के कारण बीजेपी(BJP)  ने आज होने वाली संसदीय दल की बैठक को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन पर शोक जताया है.

Exit mobile version