ChhattisgarhStateNews

सुशासन तिहार: जिला अस्पताल सीएम साय ने किया औचक निरीक्षण, मरीजों से ली डॉक्टरों की रिपोर्ट

महासमुंद। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महासमुंद जिला अस्पताल का अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से मुलाकात कर हालचाल जाना और अस्पताल की व्यवस्थाएं देखीं। इस मौके पर खाद्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल, सांसद रूपकुमारी चौधरी और विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती 60 वर्षीय मरीज गाराम से बातचीत की। गंगाराम ने बताया कि कमजोरी के कारण उन्हें भर्ती किया गया था और अब इलाज के बाद वे बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने इलाज और अस्पताल की व्यवस्था की तारीफ की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने डायलिसिस वार्ड का निरीक्षण किया और किडनी से पीड़ित मरीजों से बातचीत की। जब मरीज अतुल चंद्राकर ने किडनी ट्रांसप्लांट में मदद की बात कही, तो मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि डोनर मिलते ही सरकार पूरा खर्च उठाएगी।

मुख्यमंत्री साय ने अस्पताल प्रशासन को सख्त निर्देश दिए कि मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को बेहतर और सुलभ इलाज देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस कार्यक्रम में कलेक्टर विनय लंगेह, पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह, सीएमएचओ, अस्पताल का स्टाफ, मरीज और उनके परिजन भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button