ChhattisgarhStateNews

सुशासन तिहार: लोगों को घर बैठे मिल रहा समाधान, जनता खुश

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर शुरू हुए सुशासन तिहार का असर ज़मीन पर दिखने लगा है। रायगढ़ जिले में लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। खासतौर पर आधार कार्ड, किसान किताब और मनरेगा जॉब कार्ड जैसी ज़रूरी सेवाएं अब सीधे लोगों के घरों तक पहुँचाई जा रही हैं।

रायगढ़ जिले के हर ब्लॉक में आधार कार्ड से जुड़ी दिक्कतों के लिए विशेष कैंप लगाए गए हैं। टीमें गांवों में जाकर आवेदनों का निपटारा कर रही हैं। ग्राम दर्रामुड़ा के अनुज कुमार निषाद के बेटे गौरव के आधार कार्ड में गलत जानकारी होने से उसका आइडेंटिटी आईडी (Aapaar ID) नहीं बन पा रहा था। सुशासन तिहार में उन्होंने आवेदन दिया, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आधार कार्ड में सुधार कर दिया गया। कई बच्चों के नए आधार कार्ड भी इसी तरह बनाए जा रहे हैं।

देवेंद्र सिदार को घर पर मिली किसान किताब

ग्राम कांटाहरदी के देवेंद्र सिदार ने किसान किताब की दूसरी प्रति के लिए आवेदन किया था। प्रशासन ने उनके गांव के पटवारी को भेजा, जिसने सभी दस्तावेजों की जांच के बाद किताब की प्रति घर पर ही सौंप दी। उन्होंने सरकार के इस तेज़ और पारदर्शी काम के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

डूमरपाली निवासी दिव्या साहू ने मनरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया था। सुशासन तिहार के तहत रोजगार सहायक खुद उनके घर पहुंचे और औपचारिकता पूरी करके नया जॉब कार्ड सौंपा। दिव्या ने कहा, “पहली बार लगा कि शासन की योजना हमारे दरवाजे तक आई है। ना चक्कर काटना पड़ा, ना ही परेशानी हुई।” छोटे मुड़पार की जानकी कुमारी पटेल और भावना को भी उनके जॉब कार्ड घर पर ही सौंपे गए।

सरकार की योजनाएं अब हर घर तक

सुशासन तिहार के ज़रिए सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी नागरिक सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे। अब लोगों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे, सरकार खुद लोगों के दरवाजे तक पहुंच रही है।

Related Articles

Back to top button