ChhattisgarhStateNews

सुशासन तिहार: सीएम साय ने सिमगा के ढाबे में किया भोजन, आमजन से की आत्मीय बातचीत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को अपनी जनसंपर्क यात्रा के दौरान एक सादगीपूर्ण और आत्मीय पहल कर सबका ध्यान खींचा। रायगढ़ दौरे से लौटते समय उन्होंने सिमगा स्थित एक साधारण ढाबे पर रुककर स्थानीय व्यंजन का स्वाद लिया और वहाँ मौजूद लोगों से आत्मीय बातचीत की।

सुशासन तिहार के व्यस्त कार्यक्रम के बाद भी मुख्यमंत्री ने आमजन से मिलने का अवसर नहीं छोड़ा। आनंद ढाबे पर उन्होंने बिना किसी तामझाम और भारी सुरक्षा व्यवस्था के आम नागरिकों के साथ बैठकर भोजन किया और सहजता से बातचीत की। मुख्यमंत्री का यह व्यवहार उनके जमीन से जुड़े नेतृत्व को दर्शाता है।

ढाबे पर मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर प्रसन्नता जताई। स्थानीय लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री का इस तरह जनता के बीच आकर बातचीत करना उनकी सादगी और जनभावनाओं से जुड़ाव का प्रमाण है। लोगों ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं और अपनी बातें साझा कीं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, “जहाँ भी जाता हूँ, वहाँ के लोगों से मिलकर मुझे ऊर्जा मिलती है। ये मुलाकातें औपचारिक नहीं, बल्कि आत्मीयता से भरी होती हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि सुशासन का असली रूप केवल मंचों पर नहीं, बल्कि आम जीवन के स्पर्श में प्रकट होता है। इस दौरान मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव पी. दयानंद और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री का यह मानवीय रूप लोगों के मन में एक सरल, सुलभ और संवेदनशील नेता की छवि छोड़ गया।

Related Articles

Back to top button