ChhattisgarhStateNews

सुशासन तिहार: कांकेर जिले पहुंचे सीएम, ग्रामीणों से लिया योजनाओं का फीडबैक, 3.90 करोड़ की सौगात दी

कांकेर। सुशासन तिहार के अंतिम चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का हेलिकॉप्टर कांकेर जिले के ग्राम मांदरी में उतरा। उन्होंने पंचायत शेड के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से आत्मीय संवाद किया और योजनाओं का फीडबैक लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि वे सीधे ग्रामीणों से मिल पाए। मुख्यमंत्री ने बताया कि सुशासन तिहार तीन चरणों में संचालित हुआ है। पहले चरण में आवेदन, दूसरे में कार्यवाही और तीसरे में सरकार का गांवों तक पहुंचना। उन्होंने इसे सरकार का रिपोर्ट कार्ड बताया, जिससे योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन की हकीकत सामने आती है।

जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

सीएम साय ने बताया कि सरकार ने शपथ लेते ही प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के तहत 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए हैं। ‘महतारी वंदन योजना’ के अंतर्गत 70 लाख से अधिक महिलाओं को आर्थिक सहायता मिली है। साथ ही, 24 अप्रैल से अटल डिजिटल सेवा केंद्रों की शुरुआत भी ग्रामीणों के लिए लाभदायक सिद्ध हो रही है।

योजनाओं का जमीनी परीक्षण

मुख्यमंत्री ने बिजली, राशन वितरण और ‘महतारी वंदन योजना’ पर हितग्राहियों से जानकारी ली। इतवारीन आचला ने बताया कि योजना की राशि से उसने बेटी के नाम पर सुकन्या योजना में खाता खोला है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार हर जरूरतमंद के साथ है।

3.90 करोड़ की विकास घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने मांदरी हाई स्कूल और आंगनबाड़ी में बाउंड्रीवाल निर्माण, सीसी रोड और सिंचाई लाइन विस्तार के लिए कुल 3.90 करोड़ की घोषणाएं कीं। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और युवा शामिल हुए। “नई दिशा” पुस्तक का विमोचन कर युवाओं को वितरित किया गया और विभिन्न योजनाओं की सामग्री का वितरण भी किया गया।

Related Articles

Back to top button