सुकमा
Chhattisgarh में सक्रिय दो नक्सलियों का तेलंगाना में आत्मसमर्पण, महिला नक्सली डिप्टी कमांडर ने किया सरेंडर
सुकमा. जिले में सक्रिय दो नक्सलियों ने तेलंगाना के कोट्टागुडेम एसपी सुनील दत्त के सामने आत्मसमर्पण किया है.
आत्मसमर्पित नक्सलियों में एक सेक्शन कमांडर भी शामिल है. वहीं महिला नक्सली डिप्टी कमांडर मंजुला ने भी आत्मसमर्पण की है.
मंजुला 2014 से 2017 तक MMC मध्य प्रदेश महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ जोन में सक्रिय थी. आत्मसमर्पण करने वाले दोनों नक्सली सुकमा जिले के निवासी हैं.