नारायणपुर
Surrender: 3 महिला नक्सलियों का आत्मसमर्पण, नक्सलवाद की खोखली विचारधारा से त्रस्त आकर लिया फैसला, एसपी के सामने किया सरेंडर

नारायणपुर। (Surrender) लोनू वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 3 नाबालिग महिला नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। महिला नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक यू.एस किरण के सामने आत्मसमर्पण किया है।
पुलिस के बढते दबाव और नक्सलवाद की खोख़ली विचारधारा से त्रस्त होकर नक्सल संगठन का रास्ता छोड़ा। (Surrender) साल 2018-19 से नक्सली संगठन से जूड़ी थी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर आत्मसमर्पण किया ।