छत्तीसगढ़

Surprise inspection: कलेक्टर के निर्देश पर 17 मेडिकल स्टोर्स की जांच, 6 में मिली अनियमितताएं, जन औषधि केंद्र सहित कई दवा दुकानों में एक्सपायर दवाएं बरामद, एक पैथोलॉजी लैब सील

कोरिया। (Surprise inspection) कलेक्टर श्याम धावड़े के निर्देश पर स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े सभी पहलुओं में सुधार की कार्यवाही लगातार की जा रही है। गत दिवस मध्य रात्रि कलेक्टर धावड़े द्वारा जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान बन्द पाए गए जन औषधि केन्द्र की आज विशेष जांच की गई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुणाल दुदावत ने सहायक औषधि नियंत्रक के साथ जन औषधि केंद्र की जांच की। यहां अधिकांश दवाएं कालातीत पाई गईं जिस पर दवाओं को सील करते हुए केंद्र को विस्तृत जांच में लिया गया। इसके साथ ही कलेक्टर धावड़े के निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने खाद्य एवं औषधि नियंत्रण विभाग की टीम के साथ जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के सभी 17 मेडिकल स्टोर की जांच की।

Assault On Women: दरोगा की काली करतूत, महिला की छाती पर जाकर बैठा, दबिश डालने के लिए पहुंचा था घर, एसएसपी ने दिये जांच के आदेश

(Surprise inspection) जांच के दौरान टीमों ने दवाइयों के उचित भंडारण, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता, प्रतिबंधित दवाओं के विक्रय, दवाओं की बिक्री के रजिस्टर, कालातीत दवाओं के संधारण सहित अनेक बिंदुओं पर विस्तार से जांच की। जिन दुकानों में किसी भी विषय में अनियमितता पाई गई उसे जांच के दायरे में लेते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर दिया गया है। जांच टीम को मुख्यालय की 6 मेडिकल स्टोर में दवाओं के भंडारण, आवश्यक दस्तावेज के संधारण ना किए जाने के अलावा अन्य कई अनियमितताएं मिली हैं।

(Surprise inspection) जिसके सम्बन्ध में सभी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जा रहा है। सहायक औषधि नियंत्रक संजय नेताम ने बताया कि जांच टीम को शहर के बड़ेरिया मेडिकल स्टोर, बालाजी मेडिकल स्टोर, जीवनदीप मेडिकल स्टोर, लक्ष्मी मेडिकल स्टोर, सनजीवनी मेडिकल स्टोर और अजय मेडिकल में कमियां मिली हैं। इन सभी को कलेक्टर के निर्देश पर जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब मिलने के बाद दोषियों पर ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत आगे की कार्यवाही की जाएगी।

ED raid on former minister’s house: एक्शन में ईडी, पूर्व मंत्री अनिल देशमुख के पुश्तैनी मकान समेत 2 ठिकानों पर छापेमारी, घंटों तक तलाशे दस्तावेज

इसके अलावा कुछ पैथोलॉजी लैब भी जांच के दायरे में लिए गए। टीम द्वारा पैथोलॉजी लैब की औचक जांच कर पंजीकरण सहित कई बिंदुओं पर जांच के बाद उनके दस्तावेज की जांच की गई। पैथोलॉजी की जांच में अनियमित रूप से चल रहे हेल्थ केयर पैथोलॉजी लैब को ब्लड कलेक्शन की बिना अनुमति के संचालित पाए जाने पर सील कर दिया गया है। इस पूरी कार्यवाही के दौरान अपर श्री कलेक्टर सुखनाथ अहिरवार, एसडीएम एसएस दुबे, सहायक औषधि नियंत्रक संजय नेताम, मुख्यालय के तहसीलदार मनमोहन सिंह, औषधि निरीक्षक आलोक मिंज सहित अन्य जांच अधिकारी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button