छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

सरगुजा पुलिस ने आईपीएल सट्टा खेलने और खिलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही, तीन आरोपी बिलासपुर से गिरफ्तार

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस ने आईपीएल सट्टा खेलने और खिलाने वाले तीन आरोपियों को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। आपको बता दे कि मुखबिर की सूचना पर अंबिकापुर शहर के 3 युवकों द्वारा आईपीएल सट्टा खेलने और खिलाने का काम लंबे समय से किया जा रहा है। लेकिन उनके द्वारा जगह बदल-बदल कर इस खेल को अंजाम दिया करते थे। जिसकी वजह से पुलिस इन तक पहुंचने में नाकाम नजर आ रही थी।

वहीं बीते दिन मूखबीर से सूचना मिली कि आईपीएल सट्टा खिलाने का काम इनके द्वारा बिलासपुर से किया जा रहा है। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 19 मोबाइल ,21 एटीएम कार्ड सहित 20000 नगदी बरामद किया गया है। वही आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button