छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

सरगुजा पुलिस पर लगा मारपीट का आरोप, पढ़िए क्या है पूरी खबर

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस पर युवक से मारपीट करने का लगा आरोप. बीते दिनों अंबिकापुर शहर के शंकर घाट के पास छत्तीसगढ़ ढाबा में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को थाने लाकर बेरहमी से पिटाई की. जिसे इलाज के लिए अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकर घाट के पास छत्तीसगढ़ ढाबा में किसी बात को लेकर पास के ही रहने वाले पीड़ित युवक का ढाबा संचालक से विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक की नौबत आ गई थी. इसके बाद मौके पर पहुंची थी. जहां कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को मौके से पकड़ कर थाने ले आई थी. जहां एक युवक से पुलिस आरक्षक मनोज उपाध्याय के द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई.

वही पुलिस के द्वारा पीड़ित युवक इतनी पिटाई कर दी गई कि उसे इलाज के लिए अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर इस मामले की जानकारी सरगुजा एसपी को दी गई, तो उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी हुई है जिसको देखते हुए थाना प्रभारी को अस्पताल में बयान लेने के लिए भेजा गया है और आगे की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button