
रवि तिवारी@देवभोग. आज शाम करीब 4 बजे उस वक्त ह्ड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई.. ज़ब गोहेकेला मोड़ के पास खेत में रोपायी का काम कर रहे चार महिला और एक पुरुष गाज की चपेट में आ गए…इस घटना में एक की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार मूंगझर ललिता, मनबोद नागेश और तीन अन्य महिला कश्यपपारा के पीछे एक खेत में रोपायी का काम कर रहे थे.. इस दौरान सभी गाज की चपेट में आ गए.बहरहाल सभी घायल का देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है.. और सभी की हालत गंभीर बनी हुई है..