Surajpur: आखिर क्यों दर्ज करना पड़ा जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक के खिलाफ 420 का केस, ये हैं पूरा मामला

अंकित सोनी@सूरजपुर। (Surajpur) जिले में भैयाथान के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रबंधक पर पुलिस ने 420 के तहत अपराध दर्ज किया है। दरअसल बैंक के प्रबंधक पर किसानों के प्रधानमंत्री फसल बीमा को फर्जी तरीके से किसानो के खाते से आहरण करने का आरोप था। जिसे लेकर क्षेत्र के किसानों ने कलेक्टर और एसपी से गुहार लगाए थे।

Dhamtari: 1 महीने बाद आखिरकार हट गई शराब दुकान….मगर आंदोलन अभी भी रहेगा जारी… पढ़िए

(Surajpur)शिकायत में किसानों ने बताया था कि साल 2019 से किसानों के प्रधानमंत्री फसल बीमा कि राशि खाते मे पहुंचने की जानकारी नही थी। जब किसानों को पता चला कि खाते से फसल बीमा कि राशि फर्जी तरीके से आहरण कर लिया गया है। (Surajpur)मगर सहकारी बैंक किसी  भी पैसे के आहरण से सख्त इंकार कर रहा था. ऐसे मे किसानो ने कलेक्टर और एसपी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। वही पुलिस जांच के बाद प्रबंधक के ऊपर अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version