छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह का आयोजन, उपमुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित कोरोना वॉरियर्स सम्मान में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव शामिल हुए. दरसअल सरगुजा जिले में कोरोना के समय अपनी  स्वास्थ्य विभाग, सफाई कर्मी, पुलिस, मीडिया सहित अन्य लोगों ने जान जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य निभाया था. जिसको देखते हुए सरगुजा रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह का आयोजन अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया. 

इस समारोह में सभी को कोरोना वॉरियर्स को उपमुख्यमंत्री ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री, लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता सहित कोरोना वॉरियर्स के तौर पर काम करने वाले सभी लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button