छत्तीसगढ़

Surajpur: कलेक्टर ने जिस युवक को मारा था थप्पड़, आज उसके घर पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह…कही ये बात

अंकित सोनी@सूरजपुर। (Surajpur) जिले में जिस युवक को कलेक्टर ने थप्पड़ मारा था। आज पी़ड़ित से मिलने केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह पहुंची। जहां उन्होंने पीड़ित का हालचाल जाना। रेणुका सिंह अभी कोरोना काल मे अपने निवास रामानुजनगर में ही हैं। जैसे ही उन्हें कलेक्टर के करतूतों की जानकारी लगी। उन्होंने कार्रवाई की मांग की।

आपको बता दे केंद्रीय राज्यमंत्री ने कलेक्टर के इस करतूत की कड़ी निंदा की थी। इसी कड़ी में रेणुका सिंह पीड़ित युवक अमन मित्तल और नाबालिग बालक के घर पहुंच कर उनका हाल चाल जाना।

रेणुका सिंह दोनो पीड़ितों के घर जाकर पीडितों के साथ साथ उनके परिजनों से भी मुलाकात की। वहीं प्रदेश सरकार के तरफ से जिले के कलेक्टर के तबादले की करवाई से असंतोष जाहिर करते हुए उनके साथ ही sdm और टीआई के विरुद्ध निलबंन की कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही कलेक्टर के इस आचरण पर करवाई की मांग को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखने की भी बात कही।

Related Articles

Back to top button