छत्तीसगढ़

Surajpur: फिर बढ़ने लगी वारदात, 10 दिनों के भीतर चेन स्नेचिंग की दो घटनाएं, एसपी ने कहीं ये बात

अंकित सोनी@सूरजपुर। (Surajpur) जिले के विश्रामपुर इलाके मे बीते 10 दिनो के भीतर चेन स्नेचिंग कि दो वारदात हो चुकी है। जहां पहली बार चेन स्नेचिंग के दौरान आरोपी सफल नही हो सके थे। वही सोमवार को एक महिला की चेन छीनकर बाईक सवार फरार हो गए। ऐसे मे पुलिस की कार्यशैली पर फिर एक बार सवाल खड़े होने लगे हैं।

Video: अब शहर होगा स्वच्छ, स्वच्छता के लिए अपनाया गया ये नया तरीका….दिख रहा असर

दरअसल सोमवार को (Surajpur) विश्रामपुर के रहने वाली पीङित महिला अपने बेटी के साथ बाजार गई हुई थी। घर लौटने के दौरान ही दो बाइक सवार युवकों ने महिला के गले से चेन झपटकर फरार हो गए। जिसके बाद महिला ने विश्रामपुर थाने मे शिकायत दर्ज कराई है।

Accident: दर्दनाक हादसा….बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति का सिर धड़ से बुआ अलग, घायल बिलासपुर रेफर

जिले की (Surajpur) एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि मामले कि जांच कि जा रही है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी। फिलहाल चैन स्नैचिंग जैसे मामले के कारण जिले मे फिर एक बार दहशत का माहौल है। तो वही पुलिस सकते मे नजर आ रही है।

Related Articles

Back to top button