Surajpur: ज्ञापन पर कार्यवाही, सयुक्त संचालक ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिये ये निर्देश, जानिए वजह

शिव शंकर साहनी@ सूरजपुर। (Surajpur) जिले में दिवंगत पंचायत, एल.बी. शिक्षको के आश्रितों, नॉमिनी को एनपीएस की राशि और उनके लंबित स्वत्वों का भुगतान नही होने से संयुक्त शिक्षक संघ जिला सूरजपुर के जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी व संघ पदाधिकारियो ने संभागीय सँयुक्त संचालक को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन सौपते हुए शीघ्र भुगतान के लिए आग्रह किया था।

(Surajpur) जिस पर संयुक्त संचालक के कुमार ने संयुक्त शिक्षक संघ के पत्र का हवाला देते हुए जिला शिक्षाधिकारी सूरजपुर को जिले कें समस्त विकासखंडों में उक्त लंबित स्वत्वों के यथा शीघ्र भुगतान हेतु आदेशित करते हुए कड़ा निर्देश जारी किया है।

(Surajpur) संघ ने संभागीय आयुक्त के इस मानवीय पहल पर गंभीरता पूर्वक कार्यवाही के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Exit mobile version