देश - विदेश

इस विशाल जीव ने नील गाय के बच्चे को निगला,

ब्यावर

15 फीट लंबे विशालकाय अजगर ने करीब 20 किलो वजनी नीलगाय के बछड़े को निगल लिया. शिकार को निगलने के बाद अजगर झाड़ियों में छिपकर बैठ गया. आसपास मौजूद चारवाहों ने वन विभाग के अधिकारियों सूचना दी. 

राजस्थान के ब्यावर जिले का यह मामला है. रायपुर उपखंड स्थित बर गांव के निकट स्थित शिकारबाड़ी के पीछे अजगर बैठा हुआ था. आसपास के ग्रामीण जब अपने पशु चरा रहे थे, तभी एक भैंस अनजाने में अजगर के करीब घास चरती हुई पहुंच गई. अचानक अजगर खतरा महसूस होने पर भैंस के ऊपर हमलावर हो गया. भैंस वहां से भाग खड़ी हुई.

यह घटना चरवाहे ने देखी तो तुरंत मौके पर पहुंचे तो वहां एक विशालकाय अजगर झाड़ियों में बैठा हुआ था. चरवाहे ने शोर मचाकर पास आसपास के सभी चरवाहों को सचेत किया. देखते-देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. 

Related Articles

Back to top button