Surajpur news: फिर हाथी की मौत, सवालों के घेरे में वन विभाग, आखिर कब थमेगा गजराज के मौत का सिलसिला..?

अंकित सोनी@सूरजपुर. (Surajpur news)जिले में हाथियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है.

प्रतापपुर-सरहरी मार्ग पर विकासखंड मुख्यालय से 4 किमी दूर करंजवार जंगल में दंतैल हाथी का शव मिला है.

इस प्रकार हो रही एक के बाद एक हाथियों की मौतों ने एक बार फिर से वनविभाग की नींद उड़ा कर रख दी है ।

(Surajpur news)हालांकि ग्रामीणों की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंच चुका है।

हाथी की मौत कैसे हुई, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है।

पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा होगा।

(Surajpur news)हम आपको बता दें कि पिछले 4 महीने में प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में 4 हाथियों की मौत हो चुकी है।

करंजवार जंगल में हाथी की मौत का यह दूसरा मामला है।

इससे पूर्व यहां हाथी का सड़ा-गला शव मिला था।

Corona news:  कोरोना की जंग में लोहा ले रहे योद्धाओं का सम्मान, मंत्री  सिंहदेव ने किया सम्मानित

इसी बीच सुबह एक और दंतैल हाथी का शव मिला मिलने के बाद से वन विभाग सकते में हैं।

हाथी के शव के आस-पास किसी अन्य हाथी से संघर्ष के निशान भी नहीं मिले हैं।

Jagdalpur news: सादगी के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह, मंत्री  डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने किया ध्वजारोहण

हाथी के मुंह के पास से खून निकलने के निशान जरूर हैं।

Exit mobile version