हाई सेकेंडरी स्कूल परसा में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला, आरोपी शिक्षक को पुलिस ने हिरासत में लिया

शिव शंकर साहनी@सरगुजा. जिले के हाई सेकेंड्री स्कूल परसा में छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है..जिसके बाद परिजनों की शिकायत करने पर आरोपी शिक्षक को पुलिस ने हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड लेकर न्यायालय में पेश किया था, लेकिन आज शिक्षक के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत करने वाली छात्राओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुँचे थे. इन युवा संगठन द्वारा माता-पिता को बगैर बताए कलेक्ट्रेट ऑफिस लाया गया..इधर कलेक्ट्रेट पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद युवा कार्यकर्ताओं के साथ छात्राओं के पिता की बहस होने लगी और छात्रा के पिता ने आरोप लगाया कि इनके द्वारा बगैर सूचना दिए यहां लाया गया है. इसके बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अखिल विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी को हिरासत में लिया गया है और कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है।