
सूरजपुर। (Surajpur) जिले में हाथी के 2 साल के बच्चे का शव कीचड़ में मिला। बच्चे के सूंड़ में घाव के निशान थे. प्रत्य़क्षदर्शियों के मुताबिक हाथियों के दल के साथ चलते-चलते हाथी का बच्चा कीचड़ में गिर गया। वहीं विशेषज्ञों ने मौत का कारण हरपस वायरस को बताया है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बच्चे का शव पीएम कराया है।
(Surajpur) 25 हाथियों का दल कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र के ग्राम जाज और चेंद्रा के बीच एक हफ्ते से विचरण कर रहे हैं। (Surajpur) इसी बीच मड़ई झोरिखा के दलदल में हाथी का बच्चा फंस गया। दल के हाथी काफी देर तक बच्चे को कीचड़ से निकालने का प्रयास करते रहे। लेकिन उसकी मौत हो गई। मिलने पर DFO बीएस भगत और CCF सरगुजा अनुराग श्रीवास्तव भी सरगुजा से मौके पर पहुंच गए थे।
कुदरगढ़ रेंजर नरेंद्र कुमार गुप्ता ने सुबह बताया था की ग्राम जाज में सुबह हाथियों का झुंड गांव से धान खाकर जंगल को ओर जा रहा था तभी दो साल का हाथी का बच्चा नाले के कीचड़ में फंस गया। उसको हाथियों के झुंड ने निकालने का प्रयास भी किया, लेकिन नाकाम रहे। कीचड़ में फंसने से हाथी के बच्चे की मौत हो गई। हालांकि पोस्टमार्टम में उसकी मौत के असली कारण की पुष्टि हुई है। विभाग की ओर से बताया गया कि गंदा पानी पीने के कारण अक्सर इस तरह का वायरस संक्रमण हो जाता है।