Surajpur: इस वजह से पोते ने दादा को उतारा मौत के घाट?
सूरजपुर। जिले के बसदेई इलाके में एक युवक ने पैसों की लेनदेन को लेकर अपने ही दादा की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हालांकि पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बसदेई पुलिस चौकी के भंडार पारा गांव का है. जहां मृतक भैयालाल गोड़ ने धान बेचा था. मृतक का पोता सुनील सिंह अपने दादा से धान बेचने का पैसा मांगने लगा. भैयालाल ने पैसे देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद देर रात पोते सुनील ने दादा पर डंडे से प्राणघातक हमला कर दिया. जिससे दादा की मौके पर ही मौत हो गई.
Delhi वीकेंड कर्फ्यू हटा, 50 फीसदी की सीमा पर खुलेंगे सिनेमा-रेस्टोरेंट, नाइट कर्फ्यू बरकरार
एक घंटे में ही आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने बसदेई पुलिस को दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक घंटे के अंदर आरोपी सुनील सिंह को गिरफ्तार कर लिया. घटना में उपयोग किए गए डंडे को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.