छत्तीसगढ़सूरजपुर

पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सामूहिक इस्तीफे की पेशकश, फिर हुए बैकफुट…

अंकित सोनी@सूरजपुर। प्रदेश की राजनीति में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है। जहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बदले जाने के बाद दूसरे ही दिन प्रदेश के शिक्षा मंत्री रहे प्रेमसाय सिंह ने इस्तीफा दे दिया था। इस इस्तीफे के बाद मीडिया के सामने प्रेमसाय सिंह टेकाम का दर्द छलक पड़ा। उन्होंने कहा कि इस्तीफा दिया नहीं ले लिया जाता है और मंत्री पद मुख्यमंत्री का प्रसाद होता है वह जिसे चाहे उसे दे सकते हैं। 

जिसके बाद देर शाम ब्लॉक से लेकर प्रदेश तक के पदाधिकारियों ने एक वीडियो जारी कर सामूहिक इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन संगठन के आगे सभी कांग्रेसी भी बैकफुट आते नजर आए और किसी ने भी अपना इस्तीफा नहीं सौंपा। 

वही अब कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी पत्र लिख कर अपनी भावनाओं से मुख्यमंत्री और संगठन को मनाने की बात कर रहे हैं,,, और उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले दिनों में प्रेमसाय सिंह टेकाम को संगठन कोई नई बड़ी जिम्मेदारी देगी ।

Related Articles

Back to top button