
हृदेश केसरी@बिलासपुर। प्रदेश के स्टांप वेंडर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं..इसे लेकर स्टॉप वेंडर का कहना है कि… वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रजिस्ट्री के लिए ऐप लॉन्च किया है. ऐप के जरिए से रजिस्ट्री का कार्य घर बैठे कर सकते हैं. इसमें कैशलेस पेपर की सुविधा दी गई है.मगर हम बेरोजगार हो जाएंगे..बात तो बिगड़ी जब वित्त मंत्री ने हमको दलाल कहकर अपमानित किया है. पूरे प्रदेश में स्टांप वेंडर संगठन हड़ताल पर बैठा है. जबकि शासन ने कहा था कि जो कार्य आपके द्धारा चल रहा हैं..वह लगातार चलता रहेगा..उन्होंने आगे कहा कि.. सरकार हमारे साथ छल कपट कर रही है. लोग रजिस्ट्री के लिए भटक रहे हैं.शासन को प्रतिदिन लाखों का नुकसान जिले में हो रहा है.