देश - विदेश

National: घूसखोर SDM पिंकी मीणा की शादी कल, दूल्हा मजिस्ट्रेट, 21 को सरेंडर, शादी का कार्ड हुआ वायरल

जयपुर। (National) एसीबी ने हाईवे निर्माण करने वाली कंपनी से घूस लेने वाली बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा की मंगलवार को यानी 16 फरवरी को शादी है. (National) राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) की अधिकारी और जयपुर के चिथवाड़ी गांव की निवासी पिंकी मीणा की शादी दौसा के बसवा निवासी नरेंद्र के साथ होने जा रही है. नरेंद्र राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS) अधिकारी हैं और फिलहाल उनकी जयपुर में ट्रेनिंग चल रही है.

(National) रिश्वत लेने की आरोपी SDM पिंकी मीणा की मंगलवार, 16 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन शादी है. शादी के लिए पिंकी मीणा को राजस्थान हाईकोर्ट से 10 दिन की अंतरिम जमानत मिली हुई है. ये अवधि 21 फरवरी को खत्म होने के बाद पिंकी मीणा को फिर सरेंडर करना होगा. 

कार्ड की तस्वीरें आई सामने

पिंकी मीणा की शादी के कार्ड की तस्वीरें सामने आई हैं. वैलेंटाइन डे के दिन पिंकी मीणा का लगन टीका कार्यक्रम हो चुका है. शादी मंगलवार को सीकर रोड स्थित राजावास के अनंतम सफारी नामक मैरिज गार्डन में होगी.  शादी के बाद पिंकी मीणा की अपने ससुराल के लिए विदाई होगी. लेकिन 21 फरवरी को उन्हें सरेंडर करना पड़ेगा.

कोरोना से बचने कार्ड में लिखा संदेश

कोरोना महामारी से बचने के लिए कार्ड पर संदेश है- “2 गज की दूरी मास्क है जरूरी, सभी कोविड-19 का पालन करें और मास्क लगा कर आए”. कार्ड में खाना बर्बाद नहीं करने को लेकर भी संदेश दिया गया है- “इतना ही लो थाली में व्यर्थ ना जाए नाली में”. बहरहाल, मंगलवार को होने वाली इस शादी की जयपुर में हर तरफ चर्चा है.

क्यो विवाद में है

आपको बता दें कि आरएएस पिंकी मीना को 13 जनवरी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया था। पिंकी को 10 लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड करते हुए पिंकी मीणा को गिरफ्तार किया था। तत्कालीन बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे निर्माण कंपनी के प्रतिनिधियों से 10 लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी। इसी आरोप में पिंकी मीणा जेल में बंद थी और वर्तमान में जमानत पर है।

Related Articles

Back to top button